
अर्धनग्न युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौली राज चौकी अंतर्गत बुधवार देर रात एक युवक की अर्धनग्न कर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। वीडियो सामने आते ही कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, मझौली राज वार्ड नंबर चार निवासी राजू पुत्र धन्नू प्रसाद को बुधवार देर शाम मझौली राज स्थित एक अंग्रेजी शराब दुकान के पास कुछ लोगों ने अचानक घेरकर बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान हमलावरों ने उसे अर्धनग्न कर दिया। यह पूरी घटना एक स्थानीय व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई और मुख्य आरोपी अनिल मिश्रा उर्फ पुन्नू पुत्र बशिष्ठ मिश्रा को शुक्रवार सुबह हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शाम होते-होते पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध शांति भंग करने के आरोप में धारा 151 के तहत चालान कर दिया।प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हो चुकी है और जांच जारी है। पुलिस अन्य तथ्यों और आरोपियों की पहचान कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।