
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नेपाल सीमा पर वर्तमान समय में यूरिया खाद की तस्करी चरणों पर चरम पर है आए दिन पुलिस और एसएसबी के जवान तस्करों से खाद की बरामदगी कर रहे हैं। जो कि बॉर्डर क्षेत्र में इस तरह यूरिया खाद की हो रही तस्करी एक प्रश्न चिन्ह तगता है। 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के सहायक निरीक्षक जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सीमा चौकी बधापुरवा से गश्ती दल ने शुक्रवार को सीमा स्तंभ संख्या 669 के निकट संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की।गश्त के दौरान तीन साईकिल सवारों को भारत से नेपाल की ओर सामान ले जाते देखा गया। गश्ती दल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन सभी नेपाल में प्रवेश कर रहे थे तभी मौके पर पहुंचकर सशस्त्र सीमा बल के गश्ती दल ने 29 बोरी यूरिया खाद और तीन साईकिल बरामद कीं। जब्त की गई यूरिया खाद के संबंध में जिला कृषि अधिकारी को जानकारी दी। जिला कृषि विभाग की टीम द्वारा जब्त की गई खाद को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए अपने कब्जे में लिया। नेपाल को हो रही खाद की तस्करी के चलते भारतीय क्षेत्र के किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। जबकि सीमा क्षेत्र में उर्वरक विक्रेता ओवररेटिंग पर यूरिया खाद की बिक्री कर रहे हैं।