
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। इंडो- नेपाल सीमा के पथलहवां स्थित 22 वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल महराजगंज की राहत एवं बचाव इकाई द्वारा ग्राम पंचायत बैठवलियां स्थित बाबा ज्ञान दास शिशु ज्ञान मंदिर में स्कूल सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों और शिक्षकों को आपदा के समय त्वरित, सुरक्षित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार किया गया। एसएसबी के प्रशिक्षित कर्मियों ने भूकंप, बाढ़, आगजनी जैसी प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं से निपटने के उपायों की जानकारी दी। छात्रों को आपातकालीन स्थिति में स्कूल से सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया, इमरजेंसी व नॉन- इमरजेंसी मूवमेंट के अंतर, प्राथमिक चिकित्सा और विशेष रूप से सीपीआर देने की विधि का व्यवहारिक अभ्यास कराया गया। इसके अतिरिक्त, उपलब्ध संसाधनों से बनाए जा सकने वाले रेस्क्यू तकनीकी को भी सिखाया गया। छात्रों ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और आपदा प्रबंधन के विभिन्न चरणों को व्यावहारिक रूप से समझा। कार्यक्रम में लगभग 100 छात्र और 10 शिक्षक शामिल हुए, जिन्हें प्रशिक्षण का प्रत्यक्ष लाभ मिला।
टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक कमांडेंट अखिलेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बच्चों और शिक्षकों को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाते हैं, बल्कि आपदा के समय जान-माल की हानि को कम करने में भी सहायक होते हैं। विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों ने एसएसबी के इस प्रयास की सराहना की।
More Stories
दीक्षोत्सव 2025 का शुभारंभ, सांस्कृतिक रंगों से सजा डीडीयू परिसर
आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक
प्रो. सुषमा पांडेय बनी दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ की निदेशक