आगरा, (राष्ट्र की परम्परा)
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में तीसरी चयन सूची जारी कर दी गई है। यह जानकारी नोडल प्रधानाचार्य श्री मान सिंह भारती ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, अलीगंज (लखनऊ) द्वारा तीसरी सूची 1 अगस्त को संस्थान को प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था और तीसरी चयन सूची में जिनका चयन हुआ है, वे संबंधित आईटीआई संस्थानों—राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बल्केश्वर, महिला आईटीआई, एत्मादपुर, फतेहाबाद, बाह तथा खेरागढ़ में दिनांक 31 जुलाई 2025 से 05 अगस्त 2025 तक उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।
प्रधानाचार्य ने स्पष्ट किया कि चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि तक प्रवेश लेना अनिवार्य है। नियत समयावधि के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि वे संबंधित संस्थान में समय से पहुंचकर आवश्यक प्रमाण पत्रों व दस्तावेजों के साथ प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें ताकि भविष्य में कोई असुविधा न हो।
More Stories
जाम में फंसी शराब लदी कार लूटी, भीड़ बोतलें लेकर फरार – बिहार में शराबबंदी पर उठ रहे सवाल
तहसील दिवस को अवकाश रहने से सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी जा रही है जनता की फरियाद
ट्रेक्टर पलटा ड्राइवर गंभीर