बलिया( राष्ट्र की परम्परा) शिक्षा क्षेत्र सोहांव अंतर्गत कोटवा नारायणपुर स्थित श्री मुक्ति नाथ बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार के दिन बिहार माध्यमिक संघ के अध्यक्ष एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे केदार पांडे की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपने संबोधन में कहा कि स्व केदार नाथ पांडेय जिस रास्ते पर चलते थे उनके दिखाए रास्ते पर हम लोगों को चलना चाहिए। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक सर्वचन राय ने कहा कि पांडेय जी के नाम पर एक महाविद्यालय होना चाहिए ताकि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो सके। पूर्व विधायक सुधीर राय, कृष्णा पांडेय सहित दर्जनों लोगों ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए स्वर्गीय पांडे की व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।
बता दें कि महान शिक्षाविद एवं शिक्षक नेता स्वर्गीय केदारनाथ पांडे का जन्म 1 जनवरी 1943 को हुआ था। 79 साल की अवस्था में 23 अक्टूबर 2022 को दुनिया छोड़कर विदा हो गए।
इस मौके पर चंद्रशेखर उपाध्याय, प्रेम प्रकाश राय, कुबेर तिवारी, वंशीधर यादव, जितेंद्र नाथ राय, निखिल चन्द राय, राकेश राय, बिहारी यादव, ज्योति प्रकाश पांडे, दुर्गा शंकर राय, बबुआ राय, अनिल राय, कृष्णा नंद राय, बीरलाल यादव, ओंकार पांडेय, साथी मुन्ना यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कोटवा नारायणपुर निवासी ज्योति प्रकाश पांडे ने डिग्री कॉलेज के नाम पर एक बीघा जमीन देने की घोषणा की। अध्यक्षता विजय नारायण राय तथा संचालन रोहिणी रमण पांडे ने किया। कार्यक्रम के आयोजक शारदानंद राय ‘लूटूर’ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव