50 विभागों की सहभागिता के साथ पंचायतों के समग्र विकास पर हुआ मंथन

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। पंचायतीराज विभाग के तत्वावधान में ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) संस्करण 1.0 के प्रसार एवं PAI 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य पंचायतों में सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की प्राप्ति हेतु संबंधित विभागों के मध्य प्रभावी समन्वय स्थापित करना था। कार्यशाला के दौरान चार सत्रों में विषयगत चर्चा हुई।प्रथम सत्र में प्रशिक्षण की रूपरेखा और उद्देश्य को विस्तार से बताया गया।द्वितीय सत्र में PAI 1.0 के अंतर्गत प्राप्त आंकड़ों पर विश्लेषण किया गया।तृतीय सत्र में PAI 2.0 के इंडिकेटर्स और विभागवार सूचनाओं की जानकारी साझा की गई।चतुर्थ सत्र में टीएनपी पोर्टल पर डाटा वेरिफिकेशन सहित तकनीकी पक्षों पर प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा जानकारी दी गई। कार्यशाला में बताया गया कि PAI के माध्यम से 17 सतत विकास लक्ष्यों के 09 प्रमुख विषयों—जैसे गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा, हरित विकास और सुशासन—को पंचायतों के स्तर पर लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। 119 सूचकांकों व 174 प्रश्नों के आधार पर पंचायतों की प्रगति को मापा जाएगा। जिन ग्राम पंचायतों में क्रिटिकल गैप की पहचान की जाएगी, वहां समेकित प्रयासों से सुधारात्मक गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी, जिससे जमीनी स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। कार्यशाला में 50 से अधिक विभागों जैसे स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, सिंचाई, समाज कल्याण, पशुपालन, मत्स्य, जल निगम, शिक्षा, लीड बैंक, युवा कल्याण आदि की सहभागिता रही। सभी विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया गया कि वे अपनी योजनाओं को पंचायतों की वार्षिक कार्ययोजना में समाहित करें और ग्राम सभाओं में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, डीसी मनरेग रामायण सिंह यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी मनीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गोंड, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्य, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीलिमा, जिला युवा अधिकारी श्रवण सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।