
सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जियो नेटवर्क की लगातार खराब स्थिति से उपभोक्ता काफी परेशान नजर आ रहे हैं। कॉल ड्रॉप, इंटरनेट स्लो स्पीड और नेटवर्क आउटेज जैसी समस्याएं आम हो गई हैं, जिससे दैनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नेटवर्क की यह समस्या खासकर सुबह और शाम के समय अधिक गंभीर हो जाती है। स्कूल-कॉलेज के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई और फॉर्म भरने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, वहीं व्यापारियों को ऑनलाइन पेमेंट और ट्रांजैक्शन करने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण शफीक अहमद,विनोद राजेश कुमार,आरज़ू,नीबर,बिजय आदि ने बताया, “पिछले कई दिनों से जियो का सिग्नल बहुत कमजोर हो गया है, बात करना तो दूर, इंटरनेट चलाना भी मुश्किल हो गया है।” ग्राहकों ने जियो कंपनी से जल्द से जल्द नेटवर्क सुधार की मांग की है, ताकि उन्हें निर्बाध संचार सुविधा मिल सके। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे कंपनी का नंबर पोर्ट कराने पर मजबूर होंगे।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई: भारत-नेपाल सीमा पर 130 अवैध निर्माण ध्वस्त, 198 सील, 223 को नोटिस
सिकंदरपुर थाना परिसर में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं व महिलाओं को किया गया जागरूक
एक हफ्ते से जला ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा विद्युत आपूर्ति ठप, सैकड़ों परिवार उमस में बेहाल