December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन ने किया पोस्टर जारी


सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन जिला कमेटी की एक आवश्यक बैठक आज पार्टी कार्यालय पर हुई चुकी उत्तर प्रदेश खेतमजदुर यूनियन का जिला सम्मेलन दिनांक 18 नवंबर 2022 को होना तय हुआ है। जो की दलिपन इंटरमीडिएट कालेज माधोपुर सहजौर लार में होना तय हुआ है। जिसमे का० प्रेमचंद्र यादव,का० सतीश कुमार ,का० रामनिवास यादव, का०हरिकृष्ण कुशवाहा, का० बलविंद्र मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे इन्होने जिला सम्मेलन के दृष्टिगत यह तय किया ।की उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन अपने सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्य करेगी । और इस मौके पर उत्तर प्रदेश खेतमजदुर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष का० सतीश कुमार और जिला मंत्री रामनिवास यादव ने जिला सम्मेलन के पोस्टर को जारी किया ।