देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया द्वारा मुख्यालय एवं तहसील विधिक सेवा समितियों हेतु पैनल अधिवक्ताओं के चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। यह चयन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में संपन्न हुआ।
पूर्व में जारी विज्ञापन के माध्यम से इच्छुक अधिवक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के निर्देशानुसार चयन प्रक्रिया के अंतर्गत साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 18, 19, 22 एवं 23 जुलाई 2025 को अपराह्न 2:30 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर में किया गया।
साक्षात्कार प्रक्रिया के समापन के पश्चात चयनित अधिवक्ताओं की सूची जनपद न्यायालय देवरिया परिसर स्थित ए.डी.आर. (वैकल्पिक विवाद समाधान) भवन में चस्पा कर दी गई है।
सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है कि वे उक्त स्थल पर जाकर सूची का अवलोकन करें और आवश्यक जानकारी प्राप्त करें।