बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । बलहा विकास खण्ड की कई ग्राम पंचायतों में सचिवों की तैनाती होने के बावजूद चौथे दिन तक भी कार्यभार ग्रहण न करने से विकास कार्य ठप पड़े हैं। ग्राम भटेहटा, गुलालपुरवा, कोयलहवा, मेहरबान नगर, सिलेटनगंज सहित अन्य पंचायतों में 26 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत अधिकारी संध्या यादव की तैनाती की गई थी, लेकिन तीस जुलाई तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। इससे ग्रामीणों को जरूरी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिवों की अनुपस्थिति से आवश्यक निर्णय व विकास योजनाएं अधर में लटकी हुई हैं। खण्ड विकास अधिकारी अर्पणा सैनी ने बताया कि संबन्धित अधिकारी पूर्व कार्यस्थल का चार्ज सौंपने गई हैं और जल्द ही नई पंचायत में कार्यभार ग्रहण करेंगी। सूत्रों के अनुसार कई अन्य ग्राम पंचायतों में भी 26 जुलाई को तैनात सचिवों ने अब तक कार्य शुरू नहीं किया है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। प्रशासन द्वारा जल्द कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।