
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पूर्व मंत्री व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने संगठन सृजन अभियान के तहत देवीपाटन मंडल का दो दिवसीय दौरा किया।पहले दिन श्रावस्ती और बहराइच की समीक्षा बैठक करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 में इंडिया गठबंधन पॉजिटिव निर्णय लेगा और नफरती शक्तियों को परास्त करने का प्रयास किया जाएगा। शहर के मोहल्ला काजीपुरा स्थित पार्टी के वरिष्ठ नेता शेख जकरिया शेखू के आवास पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ राजनेताओं द्वारा विवाद पैदा किया जा रहा है इसके लिऐ सेना काबिले तारीफ है ।जबकि केन्द्र सरकार अपनी पीठ स्वयं थपथपा रही है।उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी सवाल कर रहीं है। श्री सिद्दीकी ने कहा कि ज्वलंत समस्याओं को नजर अंदाज करने के लिए नफरतकी राजनीति की जा रही है,जबकि विपक्ष के नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने देश में आपसी भाईचारा स्थापित करने के लिए नफरत छोड़ो- भारत जोड़ो का नारा देते हुए लंबी यात्रा तय की हैlउत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर किए गये सवाल पर श्री सिद्दीकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नजर अंदाज राज कायम है आए दिन विभिन्न जिलों में अपराध हो रहे हैं और लोगों में भय व्याप्त है। जिले में कांग्रेस संगठन में बढ़ती गुटबाजी को लेकर श्री सिद्दीकी ने कहा कि कोई वजह है तभी हमने यहां रुक कर पार्टी के नेताओं से अलग-अलग वार्ता करते हुए लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया है।इस अवसर पर हाजी महफूज अहमद,पूर्व जिला अध्यक्ष जेपी मिश्रा,शहर अध्यक्ष मिर्जा तारिक बेग, मोहम्मद शाहनवाज,अमरनाथ शुक्ला,हमजा शफीक,हसन इश्तियाक,मेजर राणा शिवम सिंह,मुतवल्ली ईदगाह इशरत महमूद खान,समाजसेवी नईम खान व डाक्टर हलीम अहमद आदि मौजूद रहे।