मुंबई (राष्ट्र की परम्परा) घाटकोपर पश्चिम के श्रद्धानंद रोड स्थित बॉम्बे बर्गर एंड स्नैक्स शॉप में आज दोपहर भीषण आग लग गई।
यह दुकान घाटकोपर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 1 और चिराग नगर पुलिस बिट नंबर 4 के बगल में है। आग लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई। यह आग घाटकोपर प्लेटफॉर्म नंबर 1 तक फैलने की आशंका थी।
मौके पर तुरंत विक्रोली अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। जिससे किसी बड़ी जनहानि की नहीं हो पायी।
जानकारी के मुताबिक, यह स्टॉल बिना गैस डिटेक्टर और फायर परमिशन के अवैध रूप से चल रहा था। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह बताया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि लापरवाही और अवैध संचालन ने इस हादसे को जन्म दिया।
फिलहाल बीएमसी के इमारत व कारखाने और हेल्थ विभाग ने जांच शुरू कर दी है।”
आगे क्या कारवाई होगी यह देखना का विषय है|
घाटकोपर पश्चिम स्थित बॉम्बे बर्गर एन्ड स्नैक्स शॉप में लगी भीषण आग
RELATED ARTICLES