सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर-बेल्थरा मार्ग पर तिलौली गांव के पास मंगलवार की अहले सुबह करीब चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति को मौत हो गई वहीं चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहाँ से सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
देवरिया जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के भोड़वार से खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी गांव मांगलिक कार्यक्रम में शामिल आए थे । मांगलिक कार्यक्रम में आये पांच लोग कार( यूके 07 v 6999) से वापस घर जा रहे थे। अभी वे तिलौली गांव के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही बेल्थरारोड डिपो की बस से जबरदस्त टक्कर हो गई । टक्कर इतनी भयानक थी आस पास के लोगों की नींद खुल गई। मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर सदलबल के साथ पहुंचे एसएचओ योगेश यादव ने सभी घायलों को अपनी गाड़ी से सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने 70 वर्षीय फागू प्रसाद निवासी असांव थाना बनकटा जनपद देवरिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं गम्भीर रूप से घायल 45 वर्षीय अर्जुन निवासी असांव, 32 वर्षीय नितेश , और 28 वर्षीय अमित गुप्ता निवासीगण भोड़वार तथा 16 वर्षीय पंकज पुत्र कमलेश निवासी बनकटा देवरिया का प्राथमिक उपचार कर उनको बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
More Stories
नपा अध्यक्ष ने गरीबो में बाटी कम्बल
वीडीओ की कार्यप्रणाली से ब्लॉक से जनमानस परेशान
जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद करना पुनीत कार्य : साकेत मिश्रा