
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। रोजगार दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाकर बीच में ही छोड़ आने और फिर टिकट के पैसे मांगने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने सलेमपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है।भरौली वार्ड नंबर-1 निवासी विजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका जानकार दुर्गेश पुत्र अनिल प्रसाद निवासी भठवां, सलेमपुर, उसे और उसके दो दोस्तों को दिल्ली ले गया था। दुर्गेश ने रोजगार दिलाने का प्रलोभन दिया था और कहा था कि अगर नौकरी नहीं मिली तो टिकट के पैसे देकर घर वापस भेज देगा। लेकिन दिल्ली पहुंचने के कुछ दिन बाद ही दुर्गेश उन्हें वहां अकेला छोड़ कर खुद घर लौट आया। किसी तरह विजय और उसके साथी वापस सलेमपुर आए। इसके बाद दुर्गेश ने विजय से टिकट के पैसे मांगने लगा। इनकार करने पर मारपीट की धमकी देने लगा। मंगलवार की शाम को दुर्गेश और कुछ लोगों ने विजय को उसके घर के पास बुलाया और उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया।