
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।
जिलाधिकारी ने आबकारी, राज्य कर, परिवहन, विद्युत देय एवं अलौह खनन वसूली आदि में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने आबकारी, विद्युत, भूतत्व व खनिकर्म, राज्यकर विभाग को प्रवर्तन बढ़ाने का निर्देश दिया। राज्यकर विभाग द्वारा कम राजस्व प्राप्ति पर असंतोष व्यक्त किया। तहसीलवार तहसील और राज्यकर के आर.सी. में अंतर होने पर भी नाराजगी व्यक्त की उपयुक्त वाणिज्यकर को निर्देशित करते हुए कहा कि एक अधिकारी को प्रत्येक तहसील हेतु नामित करते हुए तहसील से समन्वय कर आरसी का मिलान करने और राजस्व वसूली को बढ़ाने का निर्देश दिया।
उन्होंने वन विभाग को राजस्व प्राप्ति बढ़ाने के लिए कहा। इसके लिए वन निगम के माध्यम से लकड़ी की नीलामी और प्रवर्तन कार्यों को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पीएम आवास शहरी की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अधूरे आवासों को तेजी से पूर्ण कराएं। प्रथम किश्त प्राप्त होने के बावजूद जिन लोगों ने आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया है, उनसे रिकवरी सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने मंडी सचिवों को भी प्रदर्शन सुधारने हेतु निर्देशित किया।विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी मैजिस्ट्रेट सुनिश्चित करें कि 01 से 05 वर्ष के बाद किसी दशा में लंबित न रहें। आईजीआरएस निस्तारण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि आईजीआरएस निस्तारण में निर्धारित एसओपी का पालन अवश्य हो और निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समयसीमा में आवेदनों को निस्तारित करते हुए डाटा फीडिंग का कार्य अपने पर्यवेक्षण में सुनिश्चित कराएं,।
इस दौरान बैठक में एडीएम नवनीत गोयल, एसडीएम फरेंदा शैलेंद्र गौतम, एसडीएम नौतनवा नवीन कुमार, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।