पटनवा पुल घाट पर वृद्ध की डूबने से मौत, नहाने के दौरान हादसा - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पटनवा पुल घाट पर वृद्ध की डूबने से मौत, नहाने के दौरान हादसा

रुद्रपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )स्थानीय थाना क्षेत्र के खोरमा कन्हौली गांव निवासी एक 70 वर्षीय वृद्ध की मंगलवार को पटनवा पुल थाना रामपुर के पास बने घाट पर नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान करन प्रसाद जायसवाल के रूप में हुई है, जो रोजाना की तरह पैदल चलकर नहाने के लिए घाट की ओर गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, करन प्रसाद मंगलवार की सुबह अकेले पटनवा पुल के पास स्थित सार्वजनिक घाट पर स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें डूबता देख शोर मचाया और तुरंत बचाव का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक हादसा प्रतीत हो रहा है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।