कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश सरकार में उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और जनपद कुशीनगर के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह 30 जुलाई 2025 को कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे। उनका आगमन पूर्वाह्न 11:40 बजे सर्किट हाउस में होगा।प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री श्री सिंह दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मेंअधिकारियों के साथ प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद 2:10 बजे वे कृषि विश्वविद्यालय और बुद्ध थीम पार्क का निरीक्षण करेंगे।दोपहर 3:10 बजे मंत्री जी सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंटवार्ता करेंगे। तत्पश्चात 4:45 बजे वे राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, पडरौना का निरीक्षण करेंगे।शाम 5:05 बजे, रामकोला स्थित एक नए पेट्रोल पंप का उद्घाटन भी उनके द्वारा किया जाएगा।मंत्री जी का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में निर्धारित है।अगले दिन, 31 जुलाई को सुबह 9:15 बजे, मंत्री सिंह तुर्कपट्टी में आयोजित पूर्वांचल महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जनपद प्रशासन ने प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। संबंधित विभागों को सतर्क किया गया है कि कार्यक्रम के प्रत्येक बिंदु को समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाए