
– दो घंटे तक उपकेंद्र पर हंगामा, लाइनमैन के साथ मारपीट का आरोप
– हाइवोल्टेज तार टूटने से पूरी रात ठप रही आपूर्ति, लोगों ने छतों और सड़कों पर बिताई रात
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शहर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है। सोमवार देर रात दबंगई और तकनीकी गड़बड़ी के चलते नगर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे लगभग पचास हजार की आबादी गर्मी और पानी की किल्लत से बेहाल रही।
सूत्रों के अनुसार, ब्लॉक क्षेत्र के हरैया वार्ड नंबर 5 के कुछ युवक ट्रांसफार्मर की खराबी से नाराज होकर सोमवार रात करीब 10 बजे सलेमपुर उपकेंद्र पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया। आरोप है कि इन लोगों ने “हमारी नहीं तो किसी की नहीं” कहते हुए तहसील फीडर समेत अन्य फीडरों की आपूर्ति जबरन बंद करा दी।
हंगामा और पुलिस की कार्रवाई
हंगामे की सूचना मिलते ही विद्युत कर्मियों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही उपद्रवी युवक भाग निकले। लगभग दो घंटे बाद आपूर्ति बहाल की गई, लेकिन राहत ज्यादा देर नहीं टिक पाई।
हाईवोल्टेज तार टूटा, फिर से अंधेरे में डूबा शहर
रात करीब 12 बजे जैसे ही बिजली बहाल की गई, नगर के नेहरू पार्क के पास हाइवोल्टेज तार टूटकर गिर गया, जिससे तहसील फीडर से जुड़े अधिकांश वार्डों में दोबारा आपूर्ति बंद हो गई। नगरवासी पूरी रात बिजली के बिना परेशान रहे। गर्मी और इनवर्टर फेल होने के चलते कई लोगों को सड़कों और छतों पर रात गुजारनी पड़ी।
लाइनमैन से मारपीट, कई फीडर फिर बंद
उधर, एक लाइनमैन पर भी हमले का आरोप है। जानकारी के अनुसार, खाना खाकर लौट रहे लाइनमैन से कुछ युवकों ने रास्ते में विवाद किया। इसके बाद उपकेंद्र पहुंचकर उन्होंने सुगही, बीएसएनएल, नवलपुर समेत कई अन्य फीडरों की आपूर्ति भी बाधित कर दी।
अधिकारी बोले –
अवर अभियंता उमेश चंद्रा ने बताया कि हंगामे और मारपीट के मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है। हाइवोल्टेज तार की मरम्मत का कार्य भी जारी है।
जनता त्रस्त, आंदोलन की चेतावनी
बिजली की अनियमित आपूर्ति, बार-बार की कटौती और मरम्मत में देरी से जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।