Friday, October 17, 2025
HomeNewsbeatजिले में आरओ-एआरओ परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, 4378 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

जिले में आरओ-एआरओ परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, 4378 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 रविवार, 27 जुलाई को जनपद के 19 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
परीक्षा के सफल आयोजन में जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना की सक्रिय निगरानी और मार्गदर्शन अहम रहा। दोनों अधिकारियों ने दिनभर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं, सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा की सुचिता की लगातार मॉनीटरिंग की जाती रही।
परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई। इसके लिए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 19 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। जनपद में पंजीकृत कुल 8299 अभ्यर्थियों में से 3921 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 4378 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए।
जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की मुस्तैदी के चलते जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments