एकेडमिक ग्लोबल स्कूल की छात्राओं ने नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मारी बाज़ी, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एकेडमिक ग्लोबल स्कूल की छात्राओं ने नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मारी बाज़ी, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका एकेडमिक ग्लोबल स्कूल, पादरी बाजार एक बार फिर चर्चा में है। विद्यालय की छात्राओं ने सीबीएसई द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर गोरखपुर का नाम रोशन किया है।

यह प्रतियोगिता 20 से 23 जुलाई तक नानक पब्लिक स्कूल, जौनपुर में आयोजित हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आए लगभग 1100 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में हिस्सा लिया।

विद्यालय की छात्रा अमृता यादव ने अंडर-17 के 52-55 किग्रा भार वर्ग में और अदिति त्रिपाठी ने अंडर-19 के 49-52 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीतकर सफलता का परचम लहराया। इन दोनों होनहार खिलाड़ियों का चयन अब इटावा में आयोजित होने वाली सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य वी. सी. चाको तथा एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज़ खान ने संयुक्त रूप से छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

टीम कोच शंभू नाथ कुशवाहा एवं टीम प्रबंधक मोहसिना खान ने छात्राओं के कठिन परिश्रम, अनुशासन और लगन को उनकी सफलता का आधार बताया।

विद्यालय प्रबंधन ने यह भी कहा कि एकेडमिक ग्लोबल स्कूल खेलों को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा मानता है और भविष्य में भी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा।