देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। महुआडीह थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में B+Y मार्का ईंट-भट्ठे से 95 लीटर कच्ची शराब, उपकरण बरामद किए गए। मौके से 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई और 600 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।