
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ/एआरओ परीक्षा रविवार को कुशीनगर जनपद के 18 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई। कुल 8183 अभ्यर्थियों में से 3785 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 4398 अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कई केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक, मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात रहा।