December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बार एसोसिएशन बरहज द्वारा 28 अक्टूबर, से तहसील के अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए अनवरत आंदोलन चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को बार एसोसिएशन बरहज के अध्यक्ष रामायण तिवारी और महामंत्री उदय राज चौरसिया, के नेतृत्व में इन अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया, तथा न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए जिलाधिकारी से यह मांग किया गया, कि तहसील से इन अधिकारियों को तत्काल स्थानांतरण किया जाए।
इस दौरान प्रदर्शन करने वालो में नागेंद्र सिंह ,लक्ष्मी प्रसाद दीक्षित, चंद्र भूषण यादव, चंद्रगुप्त यादव, वीरेंद्र यादव, खुर्शीद आलम, कुमारी धात्री पूजिता यादव ,त्रिपुरेश मिश्र ,राम मनोहर चौहान,अमरेश यादव,उद्धव प्रसाद, राजेश कुशवाहा, मुरलीधर यादव, सत्य प्रकाश मालवीय, गिरीश वर्मा, उमेश विश्वकर्मा, अंबिकेश सिंह, राकेश सिंह, अरविंद उपाध्याय, संतोष सिंह सहित अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।