
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) आगामी समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने जनपद के प्रमुख परीक्षा केंद्रों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लेना और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफल परीक्षा संचालन सुनिश्चित करना रहा।अधिकारियों ने महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज तथा एसएसबीएल इंटर कॉलेज समेत कई केंद्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों पर सुरक्षा प्रबंधों, छात्रों की बैठने की व्यवस्था, परीक्षा सामग्री की उपलब्धता, तथा कर्मचारी तैनाती की स्थिति की गहन समीक्षा की।जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था को सख्ती से रोका जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं और सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहकर निगरानी सुनिश्चित करें। निषेधाज्ञा का कड़ाई से पालन कराते हुए शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस बल की प्रभावी उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए।पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने विशेष रूप से कहा कि परीक्षा के दौरान कोई बाहरी व्यक्ति परीक्षा परिसर में प्रवेश न कर पाए। उन्होंने परीक्षार्थियों के प्रवेश, परीक्षा के दौरान अनुशासन और परीक्षा उपरांत उनके सुरक्षित निकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।दोनों अधिकारियों ने केंद्रों पर पेयजल, साफ-सफाई और बैठने की उचित व्यवस्था सहित सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने परीक्षा संचालन के दौरान अधिकारियों की सतत निगरानी पर बल देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
More Stories
खेल सामग्री पाते ही खिल उठे चेहरे
गोरखपुर विश्वविद्यालय ने आंगनवाड़ी केंद्रों में शुरू की प्रतियोगिता
दस परिषदीय विद्यालयों को मिला आरओ प्लांट