
जनपद में कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत सेंट जोसफ स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, बिशप एकेडमी, दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार, महराजगंज इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त स्कूलों में परीक्षा की तैयारियों के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे, मेडिकल टीम की तैनाती, साफ–सफाई और सुरक्षा सहित अन्य इंतजामों का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करणी का निर्देश दिया। उन्होंने बारिश को दृष्टिगत रखते हुए वैकल्पिक फ्रीस्किंग की व्यस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कुछ केंद्रों पर भारी बारिश की स्थिति में जल- जमाव की संभावना को देखते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा प्रतिबन्धित किसी भी प्रकार की सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाये। केंद्र व्यवस्थापक विद्यालयों में साफ शौचालय, उचित प्रकाश व्यवस्था, साफ–सुथरे कक्ष, जेनरेटर, क्लॉक रूम आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करें। बायोमैट्रिक मशीन की पर्याप्त संख्या और उसके लिए आवश्यक मानव बल की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।बस स्टेशन आदि सार्वजनिक परिवहन वाले स्थलों पर कुछ कर्मियों की तैनाती कर अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र की सही अवस्थिति के बारे में अवगत कराएं, ताकि अभ्यर्थियों को असुविधा न हो।
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षा की गोपनीयता को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को केंद्र पर दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया।
जनपद में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र के लिए 01 केंद्र व्यवस्थापक, 01 सह केंद्र व्यवस्थापक, 01–01 स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही 05 जोनल अधिकारी के रूप में एसडीएम को नामित किया गया है।
इस दौरान संबंधित केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
More Stories
“छला समर्पण”(एक सच्ची कहानी)
आमिना कान्वेंट स्कूल के छात्र मोहम्मद आसिफ ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का बढ़ाया मान
तहसील बैरिया में संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनी जनसमस्याएं66 आवेदन पत्र आए, 05 का हुआ मौके पर निस्तारण