कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विंग कमांडर आलोक सक्सेना, अपर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने की। शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस मौके पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उपस्थित गणमान्य पूर्व सैनिकों में कैप्टन लाल बहादुर त्रिपाठी, कैप्टन शमसुद्दीन अंसारी, कैप्टन डी.एस. पाण्डेय, अनिल सिंह सहित अन्य सैनिकों ने भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।सैनिक कल्याण कार्यालय से प्रभाकर नाथ तिवारी, कनिष्ठ सहायक श्री राजेश कुमार गुप्त, जालंधर प्रसाद समेत कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके अदम्य साहस और वीरता को नमन किया।कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को सम्मानपूर्वक स्मरण करना तथा युवा पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा देना रहा।