देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीरों को किया गया नमन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। कारगिल युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की स्मृति में शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक भावपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रबुद्ध नागरिकों, युवाओं, समाजसेवियों और भाजपा पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। संगोष्ठी का उद्देश्य युवाओं को देशभक्ति, शौर्य और बलिदान की भावना से जोड़ना था।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने जिस साहस और संकल्प का परिचय दिया, वह न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमारे वीर जवानों ने जान की बाजी लगाकर दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा फहराया। यह विजय भारतीय सेना की रणनीति, संकल्प और शौर्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम सभी राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएं और शहीदों के सपनों का भारत गढ़ें।
विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम ने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल एक सैन्य जीत नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गर्व का पर्व है। यह दिन हमें उन शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने हँसते-हँसते देश के लिए प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने युवाओं से देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाए रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने कहा कि शहीदों के बलिदान की स्मृति केवल एक दिन की बात नहीं होनी चाहिए, हमें हर दिन उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन दीपू सिंह ने प्रभावशाली ढंग से किया। उन्होंने मंच संचालन के दौरान शहीदों की वीर गाथाओं और देशभक्ति से ओतप्रोत कविता पाठ कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
संगोष्ठी में मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। अंत में उपस्थित लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों के साथ देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।
कार्यक्रम में युवाओं की उत्साही भागीदारी यह दर्शाती है कि कारगिल विजय दिवस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने वाला पर्व बन चुका है।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम करन सिंह, राम ललित चौधरी, जिलामहामंत्री गणेश पांडेय, जिलाउपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्र, अमर राय, मन की बात के जिला संयोजक गौरव निषाद, अत्रेश श्रीवास्तव, हैप्पी राय सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे,