August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिहार में पत्रकारों की पेंशन में बड़ा बदलाव: नीतीश सरकार ने बढ़ाई राशि, मृतक की पत्नी को मिलेगा जीवनभर पेंशन

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के हित में एक बड़ी घोषणा करते हुए ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के अंतर्गत मिलने वाली मासिक पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि की है। शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पात्र पत्रकारों को प्रतिमाह ₹15,000 की पेंशन मिलेगी, जो पहले केवल ₹6,000 थी।

इस महत्वपूर्ण निर्णय से प्रदेश के वरिष्ठ और सेवानिवृत्त पत्रकारों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, और उनके सम्मान एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

मृतक पत्रकार की पत्नी को अब ₹1,0000 मासिक – हालांकि एक ओर जहां पेंशन की राशि बढ़ाई गई है, वहीं पेंशन प्राप्त करने वाले पत्रकार की मृत्यु के उपरांत उनकी पत्नी को मिलने वाली पेंशन राशि में कटौती की गई है। अब उन्हें आजीवन ₹1,0000 प्रति माह पेंशन मिलेगी, जबकि पूर्व में यह राशि ₹3,000 थी।

नीतीश कुमार ने इस संदर्भ में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि योजना में संशोधन के अनुसार, संबंधित विभाग तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना की समीक्षा समय-समय पर की जाती रहेगी, ताकि पत्रकारों को समुचित सम्मान और सहयोग मिलता रहे।

पत्रकार संगठनों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद प्रदेश के पत्रकार संगठनों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। जहां एक ओर पेंशन में बढ़ोत्तरी का स्वागत किया गया, वहीं मृतक पत्रकार की पत्नी को दी जाने वाली पेंशन में कटौती पर असंतोष जताया गया है। कई संगठनों ने सरकार से पुनर्विचार की मांग की है।

यह फैसला पत्रकारों के सामाजिक और आर्थिक संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, हालांकि इसमें कुछ विसंगतियाँ भी सामने आई हैं, जिन पर भविष्य में सरकार के रुख पर नजर बनी रहेगी।