जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, गोल्डेन आवर में घायलों की मदद पर ₹25 हजार का इनाम - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, गोल्डेन आवर में घायलों की मदद पर ₹25 हजार का इनाम

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति व विद्यालय यान परिवहन समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें जनवरी-जून 2025 में कुल 397 लोगों की मौत दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्शाती है।

बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के तहत यह निर्णय लिया गया कि कोई भी व्यक्ति यदि सड़क दुर्घटना के समय घायल को गोल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे ₹25,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और पुलिस द्वारा कोई पूछताछ नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच को एक सप्ताह में पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। अनुपालन न करने पर वाहनों को सीज करने और प्रबंधकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी गई।

आगरा में बढ़ती दुर्घटनाओं के मद्देनज़र एनएच-19 के चौड़ीकरण और एमजी रोड-2 पर एलीवेटेड रोड निर्माण हेतु सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।

साथ ही, ट्रैफिक सुधार हेतु टोल प्लाजा पर ट्रकों की अवैध पार्किंग, स्कूल ड्राइवरों का पुलिस सत्यापन, अनुचित रूप से व्यवसायिक गतिविधि चला रहे ट्रैक्टर-ट्रालियों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

बैठक में एडीएम (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी, एआरटीओ आलोक अग्रवाल, आरएम रोडवेज बीपी अग्रवाल, बीएसए जितेंद्र गौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्कूल प्रतिनिधि उपस्थित रहे।