
भदोही (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भदोही जनपद के दुर्गागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदुआ गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। खेत की जुताई करने आए एक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। जुताई के दौरान ट्रैक्टर के साथ खेल रहे बच्चों में से एक, पांच वर्षीय आयुष, रोटावेटर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरदुआ गांव निवासी एक किसान के खेत में जुताई के लिए गौरव गुप्ता नामक चालक ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था। इस दौरान गांव के कुछ बच्चे ट्रैक्टर के पास खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि गौरव ने बच्चों को शौक से ट्रैक्टर पर बैठा लिया था। खेत की जुताई शुरू होते ही अचानक ट्रैक्टर उछल पड़ा और उसी समय मासूम आयुष अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। वह सीधे रोटावेटर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतक आयुष के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुर्गागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। गांव में मातम का माहौल घटना के बाद हरदुआ गांव में गमगीन माहौल है। मासूम की असामयिक मृत्यु से गांववासी स्तब्ध हैं और चालक की लापरवाही को लेकर आक्रोशित भी। ग्रामीणों की मांग है कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।प्रशासन ने जताया शोक, कार्रवाई का आश्वासन इस दर्दनाक घटना पर स्थानीय प्रशासन ने भी गहरा शोक जताया है। थाना प्रभारी दुर्गागंज ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह लापरवाही का मामला प्रतीत हो रहा है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर संबंधित चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई चौपाल