मुजफ्फरपुर में शस्त्र सत्यापन अभियान तेज, विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष बनाने की तैयारी - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुजफ्फरपुर में शस्त्र सत्यापन अभियान तेज, विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष बनाने की तैयारी

मुजफ्फरपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने शस्त्र सत्यापन अभियान को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा दिया है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिले के सभी 40 थाना क्षेत्रों में 25 जुलाई से 9 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष सत्यापन अभियान के तहत सभी शस्त्र धारकों को अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य किया गया है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि जिन शस्त्रधारकों ने अब तक सत्यापन नहीं कराया है, उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें शस्त्र अनुज्ञप्ति निरस्तीकरण से लेकर जब्ती तक की कार्रवाई शामिल है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान चुनाव से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और अवांछनीय तत्वों पर निगरानी रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे समयबद्ध ढंग से सत्यापन सुनिश्चित करें और इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। जिला प्रशासन की अपील है कि सभी शस्त्रधारी समय रहते संबंधित थाने में पहुंचकर शस्त्रों का सत्यापन करा लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके। प्रशासन का यह कदम आगामी चुनावों में भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।