देवरिया/(राष्ट्र की परम्परा)। जिला प्रशिक्षण इकाई द्वारा यूपी-112 परियोजना के अंतर्गत संचालित 18 दिवस फ्रेशर प्रशिक्षण (दिनांक 14/10/2022 से 07/11/2022 तक) जनपद के डायल 112 में नियुक्त 21 पुलिस कर्मियों को फ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उपनिरीक्षक 1, मुख्य आरक्षी 9, महिला मुख्य आरक्षी 2, एवं आरक्षी 9 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिन्हें यूपी-112 में प्रयुक्त विभिन्न तकनीकों का परिचय, मानव मूल्य, sos, संचार तथा बातचीत कौशल, विवाद प्रबंधन हेतु तार्किक एवं विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण, mdt की कार्यप्रणाली, gis, तथा poi, घटना के प्रकार, Atr तथा डिस्पोजिशन कोड, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य एवं जीवन की प्रबंधन शैली, आपदा प्रबंधन, hrms, यातायात के नियम तथा प्रबंधन, अग्नि संबंधी मुद्दे, महिला संबंधी मुद्दे आदि महत्वपूर्ण विषयो पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थियों को क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा उनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उपरोक्त के संबंध में बतायी गयी बातो पर अमल करने तथा उनका सद्पयोग करने संबंधी आवश्यक आदेश- निर्देश दिए गए । तदुपरांत उक्त मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी गणों के साथ सूक्ष्म जलपान करते हुए उनके साथ पुलिस की अनुशासनात्मक कार्यप्रणाली तथा व्यवहारिक ज्ञान के संबंध में चर्चा की गई ।
इस मौके पर प्रभारी जिला प्रशिक्षण इकाई डा0 शिवेन्द्र कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू तेज जगन्नाथ सिंह, प्रभारी निरीक्षक यू0पी0 112 अनिल कुमार पाण्डेय के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव