
मुख्य अतिथि होंगे परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा एवं रणनीतिक अध्ययन विभाग तथा ICWA के संयुक्त तत्वावधान में 26-27 जुलाई को “भारत की पड़ोसी प्रथम नीति: चुनौतियां एवं विकल्प” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है।
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी। मुख्य अतिथि होंगे प्रो. एस.पी.एम. त्रिपाठी और मुख्य वक्ता प्रो. मीना दत्ता। समापन सत्र के मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव होंगे।
इस अवसर पर दो पुस्तकों का विमोचन, एक स्वर्ण पदक की घोषणा तथा शोधवृत्ति प्रदान की जाएगी। संगोष्ठी में देशभर से आए प्रतिभागी 75 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
More Stories
STET अभ्यर्थियों का डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा
जमीन विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर आरोप