गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा एमएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया। यह परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 जुलाई को दो पालियों में सम्पन्न हुई थी। कुल 419 अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर, दिग्विजयनाथ एल.टी. कॉलेज तथा चंद्रकांति रमावती देवी आर्य महिला महाविद्यालय की कुल 165 सीटों के लिए परीक्षा दी थी।
अब इस पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह से शुरू होगी। विश्वविद्यालय प्रवेश प्रकोष्ठ द्वारा इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
विश्वविद्यालय के अन्य 43 पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल पहले ही 22 जुलाई को घोषित किया जा चुका है, जिनमें काउंसिलिंग की प्रक्रिया गुरुवार से प्रारंभ हो गई। पहले ही दिन शाम छह बजे तक सात हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना चॉयस लॉक किया।
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों ने मोबाइल खराब होने की वजह से ओटीपी प्राप्त न होने की शिकायत की थी। इस पर स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने बताया कि ओटीपी मोबाइल के साथ-साथ अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजा जाता है, अतः अभ्यर्थी किसी भी माध्यम से ओटीपी प्राप्त कर काउंसिलिंग की प्रक्रिया को बिना किसी बाधा के पूरा कर सकते हैं।
More Stories
समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी फरियाद
सम्पूर्ण समाधान दिवस मे सुनी गयी फरियाद
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा