देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत लार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुतावर इंटर कॉलेज के पास चेकिंग के दौरान एक वैगनआर (BR28W0944) से हरियाणा निर्मित 684 बोतल (288 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपये है। मौके से तस्कर सुहेल खान (निवासी-गोरखपुर) को गिरफ्तार किया गया है।थाना लार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS व आबकारी अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।