देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जनपद देवरिया के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लंगड़ी देवरिया स्थित एक आरओ प्लांट पर काम करने वाले युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मार दीप्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान अमरेश कुशवाहा उर्फ छोटू (25 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय अयोध्या कुशवाहा, निवासी लंगड़ी देवरिया के रूप में हुई है। वह सुबह अपने कार्यस्थल “खुशी आरओ प्लांट” पर काम कर रहा था, तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों से किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई, जिसके बाद हमलावरों ने उसके बाएं पैर में गोली मार दी।गोली लगने के बाद घायल अमरेश को उसके परिजनों द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति फिलहाल सामान्य है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।घायल के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।