मृतक के परिवार को प्रशासन ने की आर्थिक मदद - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मृतक के परिवार को प्रशासन ने की आर्थिक मदद

पत्नी के खाते में भेजे गये पांच लाख रुपए की सहायता राशि

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के कोतवाली मुर्तिहा के ग्राम सभा मंझरा के बढैयापुरवा में मगरमच्छ के हमले से मृत व्यक्ति के परिवार को प्रशासन ने आर्थिक मदद पहुंचाई है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि तहसील मिहींपुरवा के ग्राम मझरा निवासी रामफल की मगरमच्छ के हमले से मृत्यु 6 जुलाई को हो गई थी।
मानव-वन्यजीव संघर्ष के इस मामले में मृतक की पत्नी मुन्नी देवी को सहायता प्रदान की गई है। प्रशासन ने 23 जुलाई को उनके बैंक खाते में पांच लाख रुपए की राशि हस्तांतरित की है। यह राशि मानव-वन्यजीव संघर्ष में मृतक के आश्रितों को दी जाने वाली अहैतुक सहायता के तहत प्रदान की गई है।