
आगरा, (राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारीअरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) जुबेर बेग ने खाद विक्रेताओं के यहां छापेमारी कर स्टॉक और गुणवत्ता की जांच की। पीसीएफ के पास यूरिया 3554, डीएपी 658 और एनपीके 3438 मैट्रिक टन उपलब्ध पाया गया। नराइच व खंदौली स्थित दुकानों का भी निरीक्षण कर स्टॉक मिलान किया गया। उर्वरकों के 6 नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि किसानों को खाद की विधि, मात्रा, तकनीकी जानकारी व रसीद अवश्य दी जाए। उल्लंघन पर खाद नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।