हज यात्रा-2026 की तैयारियों को लेकर संगोष्ठी सम्पन्न - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हज यात्रा-2026 की तैयारियों को लेकर संगोष्ठी सम्पन्न

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के माननीय सदस्य मोहम्मद इफ्तेखार हुसैन के देवरिया आगमन पर वीवीआईपी गेस्ट हाउस में अधिकारियों संग बैठक के उपरांत विकास खण्ड पथरदेवा स्थित मदरसा इस्लामिया महुआरी में हज यात्रा-2025 की समीक्षा एवं हज-2026 की तैयारियों को लेकर संगोष्ठी आयोजित की गई।
संगोष्ठी में जनपद के सभी राज्यानुदानित मदरसों के प्रधानाचार्यों, मुस्लिम धर्मगुरुओं व मौलवियों ने प्रतिभाग किया। हाजी अहमद रजा मिस्बाही ने हज यात्रा संबंधी अनुभव साझा करते हुए अधिकाधिक लोगों को जागरूक करने की अपील की। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने सभी मदरसों को हज-2026 हेतु प्रचार-प्रसार के नोडल संस्थान के रूप में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।
हुसैन ने हज यात्रियों की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए 2 जुलाई से प्रारंभ हज-2026 आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी और अधिक से अधिक आवेदन सुनिश्चित करने का आह्वान किया। संगोष्ठी का समापन प्रधानाचार्य अमारूद्दीन कासमी द्वारा आभार ज्ञापन के साथ हुआ।