
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
मंगलवार देर रात सलेमपुर क्षेत्र में स्थित नदावर पुल से कुछ दूरी पर गंडक नदी में एक शव दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सलेमपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु देवरिया भेज दिया।
पुलिस द्वारा शव की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पैकेट में कुछ दस्तावेज व एक मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ। उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के बाद शव की पहचान नीरज कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप सिंह, निवासी दरियापुर, जिला मुंगेर, बिहार के रूप में हुई।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। शव किस परिस्थिति में नदी में पहुंचा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।