कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु एवं श्रम बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। विशाल ट्रेडिंग कंपनी के संपर्क मार्ग, सीएससी सठियांव के अतिक्रमण, बुद्धा वाटर पार्क के लंबित प्रकरण सहित कई मुद्दों पर कार्रवाई तय की गई। मिनी औद्योगिक आस्थानों की विद्युत व्यवस्था, भूमि विवाद एवं एमओयू कियान्वयन की भी समीक्षा की गई। बैंकवार ऋण योजनाओं की समीक्षा के दौरान लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, उद्यमी संघ अध्यक्ष रामअशीष जायसवाल एवं व्यापारीगण मौजूद रहे।