भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
भागलपुर पिंडी मार्ग की दशा जस की तस बनी हुई है, लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं, लेकिन इससे सम्बन्धित मौन धारण किये हुए है। इसकी दुर्दशा को सुधारने के लिए काफी मांग उठती रही है, फिर भी किसी सम्बन्धित ने ध्यान नहीं दिया। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र का रास्ता है, और ग्रामीणों को आना जाना है, बिहार को लार से जोड़ता है, वर्षों से गड्ढे में तब्दील टूटी-फूटी यह रास्ता, लोगों के लिए खतरनाक बना हुआ है। रोजमर्रा के लिए लोगों को गांव देहात आना जाना रहता है, लेकिन इस पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। आखिर कब तक जनता परेशान होती रहेगी। भागलपुर से पिण्डी मार्ग के
छतिग्रस्त हो जाने के चलते, राहगीर प्रत्येक दिन गिर कर घायल हो रहे हैं। आए दिन रोज़ाना स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे इस ख़राब सड़क से जाने को मजबूर हैं।
युवा समाजसेवी अंकित सिंह माही, ज्ञान प्रकाश यादव व अम्बरेश कुमार मणि के नेतृत्व में जर्जर पड़े इस सड़क को तत्काल मरम्मत व चौड़ीकरण की स्थानीय लोगो ने माँग की हैं।
बताते चले कि 10 किलोमीटर की इस सड़क पर 20 से अधिक गाँव के लोग मुख्य सड़क से होकर आते जाते हैं। सड़क ख़राब होने से मरीज़ों को भी अस्पताल जाने में काफ़ी दिक़्क़तो का सामना करना पड़ता है। जिसमें युवा समाजसेवी अंकित सिंह माहीं ने कहा कि रोजाना सड़क के ऊपर से लोग अपने लक्ष्य की ओर चला करते हैं लेकिन जर्जर पड़ी ये सड़क मंज़िल तक पहुँचने ही नहीं देती। अगर ये सड़क जल्द से जल्द नहीं बनी तो हम सभी उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञान प्रकाश यादव ने कहा कि ख़राब सड़क इस क्षेत्र के विकास में रोड़ा बन रही हैं। जबकि अम्बरेश कुमार मणि ने कहा कि आए दिन हमेशा दुर्घटनाओं की सूचना मिलती रहती है, राहगीर हमेशा मुसीबतों का सामना करते हैं।इस दौरान आशुतोष पाण्डेय, श्रियांश सिंह, जगत जायसवाल, संजय यादव, अभिषेक भारती, भोलू, मंतोष, विनय, प्रदूमन, शिवम्, जितेंद्र, पिंटू एवं आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन