देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)।
जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक सीसी रोड चटनी गढ़ही स्थित कैंप कार्यालय सोमवार को हुई। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र प्रताप मल्ल ने कहा कि आगामी 3 अगस्त को दिल्ली में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक होगी।
उन्होंने कहा कि इसमें व्यापारी हित से संबंधित निर्णय लिए जाएंगे एवं भारत सरकार से जीएसटी के सरलीकरण तथा रजिस्टर्ड व्यापारियों को पेंशन आदि मुद्दों पर वित्त मंत्री से भी वार्ता होगी। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी। जिसकी तैयारी बैठक 27 जुलाई को कोऑपरेटिव बैंक सभागार में दिन के 11 से होगी जिसमें जिले के समस्त तहसीलों चट्टी चौराहों के व्यापारी उपस्थित रहेंगे। जिसमें अधिक से अधिक व्यापारियों को दिल्ली ले जाने की व्यवस्था बनाई जाएगी। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुसुमाकर त्रिपाठी व संचालन जिला महामंत्री वासुदेव वर्मा ने किया। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष शक्ति कुमार गुप्त, राजेंद्र कुमार मौर्य, जवाहरलाल बरनवाल, रमेश चंद त्रिपाठी गुड्डू, अनवारुउल हक, अनु बाबू, योगेश सिंह, कृष्ण कुमार बरनवाल, दारा यादव, जयप्रकाश जयसवाल, दीपक गुप्ता, अनिल जायसवाल, चंदन मद्धेशिया, दिनेश जायसवाल, अनिल जायसवाल, राजकुमार अग्रवाल, वशिष्ठ बरनवाल, श्यामसुंदर मद्धेशिया, दीपक वर्मा, अजय वर्मा, अरुण वर्मा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
लातेहार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास में आग, 25 छात्राएं बाल-बाल बचीं
लोकसभा में हंगामा, अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को दी चेतावनी
दिल्ली, मुंबई, गुजरात और आंध्र प्रदेश में बाढ़ और बारिश का संकट