सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति, सादुल्ला नगर की ओर से भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर पैदल अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए।
कांवड़ियों के जत्थे को थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।इस दौरान क्षेत्र के अनेक सम्मानित गणमान्य जन और श्रद्धालु मौजूद रहे।
कांवड़िया संघ के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा वर्षों से परंपरागत रूप से आयोजित की जा रही है। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग में कांवड़ियों के लिए पेयजल, भोजन और विश्राम की समुचित व्यवस्था की गई है।
कांवड़िए रास्ते में सोमवार को सरयू जी का जल लेकर रात्रि कोल्हमपुर माता जी मंदिर पर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण का रात्रि विश्राम सम्मय माई स्थान टिकरी जंगल पर रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन मंगलवार को करोहा नाथ मंदिर पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रात्रि विश्राम करेंगे, जहां से अगली सुबह प्रस्थान कर श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे।
भक्तों के जयघोष “हर हर महादेव” और “बोल बम” से वातावरण गूंज उठा। भगवा वस्त्रों में सजे भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। समिति और संघ के कार्यकर्ताओं ने यात्रा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।।इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग व पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे।।