
शाहजहाँपुर( राष्ट्र की परम्परा)
अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे स्टेशन रीडेवलेपमेंट कार्यों की समीक्षा हेतु रविवार को मुरादाबाद मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) राज कुमार सिंह ने शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने निर्माणाधीन सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूरी तरह मानक के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण ढंग से किए जाएं ताकि यात्रियों को भविष्य में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। स्टेशन पर बन रहे यात्री प्रतीक्षालय, शौचालय, पेयजल स्टॉल, टिकट काउंटर व अन्य विकास कार्यों का उन्होंने गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर सांसद अरुण सागर, भाजपा जिलाध्यक्ष के.सी. मिश्रा, महानगर जिलाध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, विधान परिषद सदस्य डॉ. सुधीर गुप्ता, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।