बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ! जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, उप जिला अधिकारी अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डे व अन्य अधिकारियों द्वारा आए हुए फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए।
नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 84 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 11 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस. के सिंह, जिला विकास अधिकारी महेंद्र पांडे, पीडीडीआरडीए पी. एन. यादव, तहसीलदार पियूष श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इसी प्रकार तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 57 में 03, महसी में प्राप्त 22 में 04, पयागपुर में प्राप्त 151 में 13, कैसरगंज में प्राप्त 66 में 07 व मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 43 में 02, प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव