
कांवरियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रशासन ने संभाला मोर्चा
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के बिड़हर घाट पर सावन मास के दूसरे रविवार को श्रद्धा का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां सरयू में स्नान कर पूजन-अर्चन किया। शनिवार रात से ही घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी।
सुबह होते ही भक्तों ने सरयू में स्नान कर मां सरयू का विधिवत पूजन किया और घाट स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। कांवरिये सरयू जल लेकर बाबा तामेश्वरनाथ, हषेश्वरनाथ और दानीनाथ मंदिरों में सोमवार को जलाभिषेक करेंगे।
श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते उमरिया बाजार से बिड़हर घाट तक सड़क पर लंबा जाम लग गया। यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। धनघटा थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और यातायात तथा भीड़ नियंत्रण का जिम्मा संभाला।
घाट पर सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी और आवश्यक सावधानियां बरती गईं। सावन के विशेष अवसर पर श्रद्धालुओं की आस्था और उल्लास ने पूरे क्षेत्र बोल बम और हर हर महादेव के नारे वातावरण भक्तिमय हो गया।
More Stories
नवविवाहिता ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की
पालतू गुंडों का आतंक: कभी मेरठ में जवान बंधा, कभी देवरिया में सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या
तहसील दिवस को अवकाश रहने से सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी जा रही है जनता की फरियाद