
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
उभांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गुलौरा गांव में शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
पहली घटना में, चैनपुर गुलौरा निवासी 22 वर्षीय सत्यम यादव छत पर खड़ा था, तभी अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिर पड़ा। हादसे में उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। परिजन आनन-फानन में उसे सीएचसी सीयर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया। परिजन उसे मऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए हुए हैं। चिकित्सक के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
दूसरी घटना में, उसी गांव के 12 वर्षीय शिवम चौहान पुत्र मदन चौहान शनिवार की सुबह खेलते समय अचानक गिरकर घायल हो गया। उसे भी सीएचसी सीयर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने गंभीर चोटों और हाथ की हड्डी टूटने के कारण उसे बलिया रेफर कर दिया। परिजन उसका इलाज एक निजी अस्पताल में करा रहे हैं।