Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न, पत्रकार हित में उठाए गए बिंदुओं...

पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न, पत्रकार हित में उठाए गए बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने दिया सकारात्मक आश्वासन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l पत्रकार स्थायी समिति की बैठक जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सहित समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव, राजेश पांडेय, रमेश शर्मा एवं सौरभ त्रिपाठी उपस्थित रहे। बैठक का आरंभ जिलाधिकारी द्वारा सभी सदस्यों के स्वागत एवं समिति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए हुआ। उन्होंने कहा कि पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्य संवाद एवं समन्वय को सशक्त करने, प्रेस की स्वतंत्रता को संरक्षित रखने तथा पत्रकार हितों की रक्षा के उद्देश्य से इस प्रकार की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाती रहेंगी। वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद में सूचना संकुल/प्रेस क्लब भवन के शीघ्र निर्माण हेतु सुझाव प्रस्तुत किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि भवन निर्माण प्रक्रिया को गति देने हेतु मुख्यालय स्तर पर व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सूचना अधिकारी ने समिति को अवगत कराया कि इस विषय में शासन को अनुस्मारक पत्र पहले ही प्रेषित किया जा चुका है।
बैठक में पत्रकार रमेश शर्मा का भुगतान प्रकरण भी उठाया गया, जो विगत काफी समय से जिला पूर्ति कार्यालय में लंबित था। जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण पर शीघ्र समाधान हेतु जिला पूर्ति अधिकारी से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
पत्रकार सौरभ त्रिपाठी ने धनघटा तहसील में पत्रकारों के लिए भवन निर्माण हेतु जनसहयोग से पहल करते हुए सूचना विभाग के नाम भूमि उपलब्ध कराए जाने की मांग को दोहराया। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस संबंध में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए जा चुके हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही कराने की बात कही।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि किसी भी स्तर पर पत्रकारों के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी प्रकार का उत्पीड़न या असहयोग सामने आता है, तो उस पर तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के समापन पर जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों द्वारा दिए गए रचनात्मक सुझावों एवं पत्रकारिता क्षेत्र में सहयोग हेतु प्रशासन सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने पत्रकार हितों से जुड़े बिंदुओं पर नियमानुसार यथासंभव सकारात्मक कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया।
बैठक में सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments