
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अधीक्षक जिला कारागार कुलदीप सिंह ने जानकारी दी है कि जिला कारागार में बंदियों के दंत स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डा. ए. के. पाठक (डेंटल सर्जन, जिला चिकित्सालय), डा. सुश्रेया त्रिपाठी (डेंटल सर्जन, एनओएचपी), डा. अजीत नाथ तिवारी, मदनचंद चौधरी तथा घनश्याम श्रीवास्तव (फार्मासिस्ट, जिला कारागार) की टीम द्वारा निरुद्ध बंदियों का दांत संबंधी परीक्षण किया गया एवं आवश्यकतानुसार दवाओं का वितरण भी किया गया। कारागार प्रशासन द्वारा इस पहल को बंदियों के स्वास्थ्य कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया है।
